Faridabad NCR
बड़ौली, भैंसरावली, धौज के लोगों को स्विप के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 जुलाई। जिला में आमजन को मतदान के लिए जरूर जागरूक होना चाहिए। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारियों ने गांवों में इस बारे स्थानिय लोगों को जागरूक करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सुव्यएवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह जिला में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप का प्रमुख लक्ष्यप निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके जिला में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। यह कार्यक्रम विविध प्रकार के सामान्यि एवं लक्षित ऐसे इंटरवेंशनों पर आधारित हैं, जो जिला के सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के साथ-साथ निर्वाचनों के पिछले चक्रों में निर्वाचकीय सहभागिता के इतिहास और उनसे मिली सीख के अनुसार अभिकल्पित किए गए हैं। इस दौरान अधिकारियो द्वारा बड़ौली, भैंसरावली, धौज के लोगों को स्वीप के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया।