Faridabad NCR
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद एंड फ्रोयो टेक्नोलॉजीज (पी) लिमिटेड के बीच एमओयू
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद ने उद्योग संपर्क कार्यक्रमों, ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट प्रशिक्षण और संकाय विकास कार्यक्रमों के आयोजन के लिए फ्रोयो टेक्नोलॉजीज (पी) लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । यह एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन है जो उद्योग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संकाय की बौद्धिक क्षमताओं के प्रभावी उपयोग और उपयुक्त शिक्षण और प्रशिक्षण प्रणाली विकसित करने में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने में मदद करेगा ।
फ्रोयो टेक्नोलॉजीज (पी) लिमिटेड के संस्थापक और निदेशक श्री राजिंदर चितोरिया ने आश्वासन दिया कि यह समझौता ज्ञापन निश्चित रूप से शिक्षाविदों और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की खाई को दूर ने में मदद करेगा। इस अवसर पर फ्रोयो टेक्नोलॉजीज (पी) लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री मनीष कुमार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्थानापन्न प्राचार्य डॉ. रितु गांधी अरोड़ा ने बेहद खुशी बयां करते हुए सभी के प्रयासों की सराहना की जिसमें कॉर्पोरेट रिसोर्स सेल (सीआरसी) विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा कौल और टीम के सदस्य डॉ. जूही कोहली, सुश्री पूजा सचदेवा, श्री हरीश वर्मा व सुश्री रूची धुन्ना व एमओयू कमेटी के सदस्य डॉ. सुनीता बिश्नोई, सीए भवाना खत्री व सुश्री पूजा सचदेवा जिन्होने समझौते के मसौदे की समीक्षा करते हुए सभी तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने मीडिया के समर्थन के लिए सुश्री रीमा नांगिया और सुश्री वंदना जैन को धन्यवाद दिया।