Connect with us

Faridabad NCR

मानव सेवा समिति ने शुरू किया “एमएसएस सदस्यों के द्वार अभियान”

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :1 अगस्त। मानव सेवा समिति ने अपने सभी सदस्यों से संपर्क करके उनका विश्वास जीतने के लिए “एमएसएस सदस्यों के द्वार अभियान” शुरू किया है। इसकी शुरुआत रविवार को समिति के क्षेत्र प्रबंधक जे पी सिंघल के गट/क्षेत्र के सदस्यों से संपर्क करके की गई है। इस अवसर पर समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा व समिति के सदस्य सुरेंद्र अग्रवाल, प्रवीण सिंगला, एस के शर्मा, नरेश चतुर्वेदी, सचिन कथूरिया, सुशील छाबड़ा, एके सचदेवा, गोविंद चौधरी, रंजन चांदना सहित समिति के वरिष्ठ सदस्य एस सी गोयल, पी डी गर्ग मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने सदस्यों को समिति के उद्देश्य व कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी संस्था की तरक्की के लिए उसके सदस्यों से संपर्क करना, उनका विश्वास जीतना और उनके दुख सुख में सहभागी बनना बहुत जरूरी होता है। इसी उद्देश्य को लेकर मानव सेवा समिति अपने सभी 618 सदस्यों से गट/क्षेत्र प्रबंधकों के माध्यम से संपर्क करके उनका विश्वास व पूर्ण सहयोग प्राप्त कर रही है। महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने सभी सदस्यों से 15 अगस्त को समिति के सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में  और राजस्थान भवन में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। जे पी सिंघल व उनकी टीम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महासचिव को पौधा देखकर सम्मानित किया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com