Hindutan ab tak special
बड़े पर्दे के लिए जादुई मनोरंजन देने का वादा करता है ‘बेलबॉटम’ का ट्रेलर
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पूजा एंटरटेनमेंट की जासूसी थ्रिलर ‘बेलबॉटम’ का स्लीक ट्रेलर रिलीज हो गया, जिसके चारों तरफ ब्लॉकबस्टर लिखा हुआ है। 19 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की यह फिल्म 2डी और 3डी फॉर्मेट में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जहां फिल्म की नाटकीय रिलीज की खबर ने उद्योग के साथ-साथ दर्शकों को भी खुश किया है, वहीं इसके ट्रेलर ने प्रशंसकों के उत्साह के स्तर को कई पायदान ऊपर उठा दिया है। उल्लेखनीय है कि ‘बेलबॉटम’ एक जासूसी ड्रामा है, जिसके जरिये फिल्म उद्योग की किस्मत को दुबारा जीवन मिलने की उम्मीद की जा रही है।
