Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :10 अगस्त। आज भाटिया सेवक समाज में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट द्वारा स्थापित पैथ लैब का उदघाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अनूप मित्तल द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर असिस्टेंट गवर्नर जगदीश सहदेव, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान दिलीप वर्मा, बीआर भाटिया, एससी त्यागी, एचएल भूटानी, दिनेश सदाना, डा. आरसी वर्मा, सीपी कोहली, सीए तरुण गुप्ता, निर्मल मेहेंदले, अरविंद चीमा, नरेश ढल, सुरेश भाटिया आदि गणमान्य जन विशेष रूप से उपस्थित।
इस मौके पर रोटेरियन अनूप मित्तल ने कहा कि हम सभी उपकरणों के नवीनीकरण में सहयोग करने के लिए भाटिया सेवक समाज टीम और महत्वपूर्ण उपकरण इलेक्ट्रोलाइट विश्लेषक के प्रायोजन के लिए रोटेरियन एससी त्यागी और उनके परिवार को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। इस लब में हर तरह के टेस्ट करने की क्षमता है और सभी टेस्ट बहुत ही कम दामों पर किए जाएँगे।
इस मौके पर असिस्टेंट गवर्नर जगदीश सहदेव ने कहा कि भाटिया सेवक समाज में पिछले काफी समय से क्षेत्र वासियों को विभिन्न प्रकार की जन सुविधाएं उपलब्ध कराने की तरफ अग्रसर है। आज खुली पैथ लैब भी इसी की एक कड़ी है। इसका क्षेत्र के लोगों को व्यापक रूप से लाभ पहुंचेगा।
वहीं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान दिलीप वर्मा ने कहा कि वे भाटिया सेवक समाज में रोटरी क्लब की ओर से लगातार सेवा कार्यों का आयोजन करते रहते हैं, जिनमें नेत्र जांच शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ रक्तदान शिविर आदि करते रहते हैं, जिसमें भाटिया सेवक समाज का उन्हें पूर्ण सहयोग मिलता रहा है और आशा है कि भविष्य में उनका सहयोग इसी प्रकार बना रहेगा।