Faridabad NCR
देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाई : वासुदेव अरोड़ा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 अगस्त। जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सेक्टर 7-10 मार्केट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा ने सेक्टर 10 स्थित अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया तथा सभी को मिठाई वितरित की।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रधान वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि स्वतंत्र देश में पैदा हुए। इसके महत्व को समझते हुए सभी से ईमानदारी व निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ। देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाई, तब जाकर कहीं भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में सामने आया। यही वजह है कि ये दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी शहीदों के प्रयासों की देन है कि हम आजाद हैं। लेकिन उनका उद्देश्य मात्र अंग्रेजी चंगुल मात्र से मुक्त कराने का नहीं था, बल्कि भारत की सामाजिक व आर्थिक आजादी भी उनकी सोच थी। यहां सबको न्याय मिले, वोट देने के अधिकार मिले, यह उनका विजन था। उन्होंने सन्देश दिया कि हम सब अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार व ईमानदार रहें, तभी अमर सेनानियों के उद्देश्य पूरे होंगे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में अजय बहल (प्रधान, आरडब्ल्यूए-7 ई), जगदीश वर्मा (प्रधान, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 10), योग गुरु सतीश वधवा, डा. धर्मेन्द्र सिंदवनी (प्रधान शिवला ट्रस्ट बल्लभगढ़), शीतल लूथरा (प्रधान, बेटी बचाओ मुहिम), राजकुमार खत्री, संजीव चितकरा, रमेश ठुकराल, जगदीश अरोड़ा, विनोद मग्गू, अशोक कुमार, जुगल किशोर, सुरेश कौशिक, वीके उप्पल, संजय भटेजा, सतीश कुमार, राकेश खेड़ा, मुकेश मक्कड़, बाबाजी, नरेश भटेजा, ब्रिजेश कुमार, विकास कथूरिया व सत्ते कौशिक व विशाल जैन ने भी तिरंगे को सलामी दी।