Connect with us

Faridabad NCR

संयम रखकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें खिलाड़ी : नयनपाल रावत

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि खेलों से जहां मनुष्य का शारीरिक विकास होता है वहीं खेलों से भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है इसलिए खिलाड़ी को हमेशा हार-जीत को दूर रखते हुए खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलु है, जो हारता है, वह जीतता भी जरूर है इसलिए संयम रखकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। श्री रावत पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव छांयसा में आयोजित ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि ओलंपिक गेम्स में जिस प्रकार से हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, उसका श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बेहतर खेल नीति को जाता है। उन्होंने कहा कि पानीपत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है और ऐसे खिलाडिय़ों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री रावत ने कहा कि आज ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है तो इन प्रतिभाओं को तराशने की और यही कारण है कि मनोहर सरकार ने गांवों में स्टेडियम बनवाए है ताकि बेहतर खिलाडिय़ों को आगे आने का मंच उपलब्ध हो सके। इससे पूर्व प्रतियोगिता के आयोजकों ने विधायक नयनपाल रावत का प्रतियोगिता में पहुंचने पर फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में दयालपुर, मडनाका, लहडौला व छांयसा सहित करीब 32 टीमों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार 21 हजार का दयालपुर की टीम ने जीता, जबकि दूसरा नंबर पर मडनाका की टीम रही, जिसे 11 हजार का पुरस्कार मिला वहीं लहडौला व छांयसा की टीमों को 3100-3100 का पुरस्कार मिला। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए अपने निजी कोष से 51 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर जसबीर धनखड़, लोकपाल अत्री,सुरेंद्र धनखड़, सौथाराम मेम्बर, ओमप्रकाश भाटी, जयचंद्र मास्टर, रामपाल भाटी, सतपाल भाटी, ओमप्रकाश, कृष्ण भाटी, कालू सरपंच, धर्मवीर पहलवान मोहना सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com