Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : स्वाधीनता के अमृत महोत्सव 75 वें स्वाधीनता दिवस पर अभाविप के राष्ट्रव्यापी मिशन तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में गांव-शहर एवं बस्ती में जाकर 176 स्थानों पर अ. भा. वि. प. ने लहराया तिरंगा। जिला मिडिया प्रभारी रवि पाण्डेय ने बताया कि “एक गांव-एक तिरंगा” अभियान का उद्देश्य भारत के कोने-कोने में जाकर राष्ट्रवाद की अलख जगाना है। स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर विद्यार्थी परिषद ने इस बार गांवों में तिरंगा लहराने की नई पहल शुरू की गई। जिसके लिए विद्यार्थी परिषद ने जिले में टीमें भी गठित की थी। जिसमें जिले के कार्यकर्ताओ ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया जिले में विभिन्न स्थानों के लिए कार्यक्रम संयोजक बनाया गया था। जिसमें माधव रावत, सरोज कुमार, आज़ाद भड़ाना, प्रीति नागर जगदीश चंदीला, बलजीत जाखड़,गौतम, संचित, छविल, अमन, दीपक, गायत्री, संदेश, विश्वजीत, कंचन डागर, सागर, शुभम, कृष्णा, अमित, अभिषेक ने अपनी सहभागिता निभाई विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य था कि गांव शहर बस्ती में जाकर लोगों को आजादी के संघर्ष में बलिदान हुए वीरों की याद में तिरंगा फहराना एवं उन्हें याद करना राष्ट्रीय पर्व शहीदों को याद रखना देशवासियों का फर्ज बनता है. तिरंगा अभियान प्रांत सह संयोजक नवीन देशवाल ने कहा अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिस उत्साह के साथ मनाया है वह अपने-आप में प्रेरणादायी है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्पूर्ण वर्ष ऐसे विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी ताकि देशवासियों को इस उत्सव को मनाने का भरपूर मौका प्राप्त हो।