Faridabad NCR
राज्य स्तरीय खेलों के पुख्ता इंतजामात के लिए अधिकारी तालमेल से करें कार्य पूरा : उपायुक्त जितेन्द्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 अगस्त। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि जिला में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के सही क्रियान्वयन के लिए जिन विभागों के अधिकारियों को जो भी दायित्व मिला है। वे पूरी निष्ठा के साथ सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार उसे पूरा करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता खेल प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 अगस्त तक स्थानीय खेल परिसर सैक्टर-12 में किया जाना है। इसके लिए लगभग 2100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जोकि प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिरकत करेंगे। उन खिलाड़ियों के लिए ठहरने, खाने पीने तथा अन्य इंतजामत करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी दायित्व मिले उसे निर्धारित समय पर पूरा करें। इसके हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य, पुलिस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला खाद्य एवं आपूर्ति, शिक्षा, एमसीएफ, फूड सेफ्टी, रेड क्रॉस, फायर ब्रिगेड, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सहित अन्य तमाम विभागों को जो भी दायित्व मिला है, उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।