Faridabad NCR
भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें अधिकारी : जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 अगस्त। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिस भी अधिकारी को जो काम मिला है, उसे गंभीरता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के किसी भी निर्देश को नजरअंदाज नहीं करना है। निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार जिसे जो जिम्मेदारी मिली है उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव आज बुधवार को यह दिशा निर्देश स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में चुनाव विभाग द्वारा आयोजित मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण 2022 की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार एक जनवरी 2022 को आधार तिथि मानकर आगामी एक नवम्बर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा और अन्तिम प्रकाशन आगामी वर्ष की 5 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए आगामी 31अक्टूबर को जिला के सभी बीएलओ द्वारा बूथों पर प्रोपर प्रफोर्मा में वैरीफिकेशन की जाएगी। आगामी एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक दावे और आपतियां ली जाएगी। उन्होंने बताया सभी बीएलओ द्वारा आगामी 13 व 14 नवम्बर और 27 व 28 नवम्बर शनिवार तथा रविवार के दिनों में स्पेशल कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में आगामी 20 दिसंबर को दावे तथा आपतियों का निस्तारण किया जाएगा।
उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों में बच्चों को वोट बनवाने के लिए प्रार्थना सभाओं में जागरूक करें। यदि किसी विद्यार्थी के घर पर कोई पात्र दिव्यांगजन है तो उसका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित करें तथा एनएसएस विद्यार्थियों को आदेश दें कि वे इस बारे उन्हें विद्यार्थियों को जागरूक करें। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सभी खंड एवं विकास पंचायत अधिकारियों के माध्यम से लोगों को वोट बनवाने के लिए गांव में बुनियादी करवाएं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आयोग द्वारा दिए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तिथियों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और जन सुविधा के लिए टोल निर्वात निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 की जो कि जिला स्तर पर स्थापना की गई है। जिसमें बोट बनाने के लिए कर अपने मतदान केंद्र का पता आदि जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस बारे कि अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करेंँ जिला रोजगार अधिकारी उनके रोजगार कार्यालय में जितने भी युवा पंजीकृत हैं। उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए यथासंभव प्रयास करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी इस कार्यालय में जितने भी दिव्यांगजन को पेंशन मुहैया कराई जा रही है। उन पात्र पेंशन धारक दिव्यांगजन को मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी खेल परिसर में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करके खेलों में अभ्यासरत खिलाड़ियों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए खिलाड़ियों में जागृति लाना सुनिश्चित करें। जिला महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जिला में आंगनवाड़ी वर्कर के माध्यम से जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है उन युवाओं के वोट बनवा कर मतदाता सूची में शामिल करवाने के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए गांव में जागरूकता रैलियां निकलवाई जानी सुनिश्चित करें। प्राय देखने में आया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों की यह मानसिकता है कि महिलाओं की वोट का कोई अहमियत नहीं है। लड़की की वोट बनवाने के लिए की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि लड़की की 18 वर्ष की आयु हो जाती है तो उसका वोट बनवाना सुनिश्चित करें। इस बारे महिलाओं को अधिक से अधिक जागरूक करें। ताकि महिलाएं वो की मतदाता सूची में बराबर की भागीदारी हो। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सभी पेट्रोल पंप पर मतदाता जागरूकता फ्लेक्स लगवाना सुनिश्चित करें और सभी गैस एजेंसियों पर विशेष कैंपों की तिथि की स्टैंप मार कर सिलेंडर के लिए काटने वाली पर्ची के साथ साथ सभी सिलेंडरों पर लगवाए ताकि ज्यादा से ज्यादा आम जन को मतदाता सूची में शामिल होने के लिए जागरूक किया जा सके। रेडक्रास सोसायटी सचिव जिला में लगने वाले ब्लैड डोनेशन कैंप में युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक कर उन्हें प्रेरित करें। फास्ट्रेड कक्षाओं में भी युवाओं को मत के प्रयोग तथा उसकी अहमियत के बारे में जागरूक करें और उसके साथ-साथ वोट बनाने की क्रिया प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, डीडीपीओ राकेश कुमार, डीआरओ विजय कुमार, राजस्व विभाग के तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों तथा चुनाव विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा उपस्थित रहे।