Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : घटना 16 अगस्त की है जब एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ अपनी मां के घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसकी सूचना पुलिस को 25 अगस्त को मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सिकरोना टीम ने महिला को 3 बच्चे सहित तलाश करके उसके परिजनों के हवाले किया है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति निवासी फरीदाबाद ने एक सूचना दी कि उसकी 26 वर्षीय लड़की 3 बच्चों के साथ घर से बिना बताए चली गई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत ही पुलिस टीम का गठन कर लड़की और तीनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई थी।
पुलिस टीम ने लडकी का फोटो बच्चों के साथ सोशल मीडिया के पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर तथा पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दें कर सभी थानों में वीटी कराई।
पुलिस ने लड़की के जानने वालों से पूछताछ की तथा उसकी रिश्तेदारी में फोन कर जानकारी प्राप्त की जिसकी कोई सूचना नहीं मिली।
विशेष सूत्रों से पुलिस को मालूम हुआ कि महिला बच्चों सहित बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के द्वारा लड़की को बरामद कर फरीदाबाद लाया गया।
पुलिस ने बच्चों और महिला को उसके पिता के हवाले कर दिया है।
पूछताछ पर सामने आया कि महिला का पिता कमाने के लिए दूसरे प्रदेश गया हुआ है जिसके कारण महिला पिछले 4 महीनों से अपनी मां के पास रह रही थी मां के साथ कहासुनी होने के कारण लड़की अपने बच्चों को लेकर बिना बताए चली गई थी।
लडकी को उसके परिजनों के हवाले बाद कानूनी कार्रवाई किया गया। लड़की के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया। पुलिस की तत्परता की कार्रवाई को देखते हुए पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने पुलिस टीम को बधाई दी।