Connect with us

Faridabad NCR

विद्यार्थियों के लिए चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 अगस्त। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 और 8 में गुरुवार को मतदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ एमपी सिंह ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मतदाता शिक्षा मतदाता जागरूकता का प्रचार और प्रसार करने एवं मतदान की जानकारी के लिए हर विभाग के साथ किया जा रहा है। कार्यक्रम में उन लोगों से अपील की जा रही है जिनकी अभी तक वोट नहीं बनी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि 18 वर्ष की जो उम्र पूरी कर चुके हैं उन्हें वोट अवश्य बनवाना है। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में तथा 1950 टोल फ्री नंबर के बारे में बताया जा रहा है। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फोरम सिक्स भरना होता है तथा विदेश में बसे भारतीय नागरिक यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना चाहते हैं तो फोरम 6a भरना होता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने पर आपत्ति करने या निर्वाचक नामावली से नाम हटाने के लिए फोरम सात भरा जाता है। मतदाता सूची में दर्ज विवरणों में सुधार हेतु फोरम आठ भरा जाता है विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से  दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण के लिए फॉर्म 8a भरा जाता है यह सभी फोरम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उक्त फार्म जिला स्थित निर्वाचन शाखा और संबंधित मतदान क्षेत्र के बीएलओ से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक राम कुमार तथा प्राध्यापक डॉ बांके बिहारी ने भी लोकतंत्र के बारे में विद्यार्थियों को संबोधित किया और विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने डॉ एमपी सिंह का धन्यवाद करते हुए आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र हम सरकार के नियमों की पालना करते हुए उक्त कार्य में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएंगे और अपने विद्यालय में फ्यूचर लिटरेसी क्लब का गठन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने सेक्टर 7 और सेक्टर 8 की विभिन्न गलियों से एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें रेखा शर्मा छाया रानी और उषा रानी की अहम भूमिका रही।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com