Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय द्वारा ग्रुप डिस्कशन एवं माॅक इंटरव्यू एक्टिविटी का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए संकाय द्वारा ग्रुप डिस्कशन एवं माॅक इंटरव्यू एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य विद्यार्थियों को अनुभवजनित प्रशिक्षण देना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काॅलेज प्राचार्य डाॅ सतीश आहूजा एवं डाॅ. सुनीति आहूजा जी रहे। इस कार्यक्रम में बी.बी.ए संकाय के फाईनल ईयर के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से फाइनल राउंड के लिए 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर मुकेश बंसल, डाॅ. विरेन्द्र भसीन
डाॅ. रूचि मल्होत्रा, सोनिया भाटिया, निषा सिंह, कनु, तनूजा गर्ग, निशिका गर्ग ने भूमिका निभाई। इन्होनें विभिन्न राउंड की जजमेंट की। इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रवनीत कौर द्वितीय स्थान पर षांतनु और तृतीय स्थान पर भानुप्रताप रहे एवं संताावना पुरस्कार भी वितरित किये गये।
इस मौके पर काॅलेज के प्राचार्य महोदय ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में डाॅ सुरभि, श्रीमती अंकिता मोहिन्द्रा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती ज्योति मल्होत्रा एवं कुमारी भारती अग्रवाल के संयोजन में समपन्न हुआ।