Faridabad NCR
श्री कृष्ण जन्मभूमि और महाकाल के साक्षात दर्शन होगें मंदिर श्री बांके बिहारी नम्बर-5 में
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर श्री बांके बिहारी नम्बर-5 में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर के प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में सनातन सभा की पूरी टीम दिन रात एक किए हुए है। मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी नेें बताया कि इस बार मंदिर में आर्कषण का केन्द्र होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि और महाकाल की सुन्दर झांकी जिसे कुशल कारीगर भगवान कुमावत और उनकी टीम द्वारा कुछ इस प्रकार तैयार किया जा रहा है मानों श्रीकृष्ण और महाकाल साक्षात धरती पर उतर आए हो। उन्होनें कहा कि इसके अलावा भी अन्य सुन्दर सुन्दर झांकियां होगीं जैसे की श्रीकृष्ण जन्म,मथुरा जेल,कसं वध,श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं माखन चोरी करते हुए जो लोगों को अपनी और आर्कषित करेगीं। श्री गोस्वामी ने कहा कि मंदिर में मॉस्क पहनकर आने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा और साथ ही साथ मंदिर में प्रवेश करते समय सैनीटरईज भी किया जाएगा। उन्होनें कहा कि पिछले कई वर्षो से उनकी मेहनती व निष्ठावान टीम जन्माष्टमी पर्व का सफल आयोजन करती आई है। उन्होनें कहा कि उनकी हमेशा से ही यह मंशा रही है कि मंदिर में होने वाले इस कार्यक्रम को कुछ इस तरह किया जाए ताकि लाखों की तादाद में आने वाले भक्त चाहे वे किसी भी धर्म अथवा सपं्रदाय के हो यहां आकर भाव विभोर हो जाएं। महंत ललित गिरी गोस्वामी ने कहा कि जन्माष्टमी वाले दिन पूरा मंदिर दूधिया रोशनी से नहाया सा लगेगा और मंदिर के चारों और लगाई गई रंग-बिरंगी लाईटे एक अलग ही छठा बिखेर रही होगी।