Connect with us

Faridabad NCR

परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने 100 फुट रोड चावला कॉलोनी चौक के पुनर्निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 अगस्त। श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वाधान में रविवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने 100 फुट रोड चावला कॉलोनी पर पिछले कई सालों से जर्जर पड़े चौक के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया इस मौके पर प्रदेश के खनन मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि 2014 के बल्लभगढ़ के मुकाबले आज का बल्लभगढ़ कहीं अधिक सुंदर और व्यवस्थित है उन्होंने श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के इस कार्य की सराहना करते हुए अन्य स्वयंसेवी संगठनों का आह्वान किया कि वह भी आगे आए और शहर के सौंदर्य करण में अपनी भूमिका स्वयं तय करें उन्होंने कहा कि शहर के चौराहों व सडक़ों का नामकरण भी परिवार व नेताओं के नामों के स्थान पर देश के शहीदों और देवी देवताओं के नाम पर रखे जाने चाहिए।
इस मौके पर उपस्थित शहर के गन्ने मान लोगों को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि आज बल्लभगढ़ शहर का स्वरूप पूरी तरह से बदल चुका है बल्लभगढ़ में अपना लघु सचिवालय बन रहा है यहां पर सरकारी कॉलेज शुरु हो चुका है जल्द ही शहर में स्टेडियम की कमी को पूरा कर दिया जाएगा। जल्द ही नगर निगम का नए कार्यालय से लोगों की समस्याओं का निराकरण होगा आज चारों तरफ  जहां साफ-सफाई को दुरुस्त किया जा रहा है वही पौधारोपण पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि हमारे आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ वातावरण मिल सके
पंडित मूलचंद शर्मा के अनुसार श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट जैसी संस्थाओं की जितनी तारीफ  की जाए उतनी कम है जिन्होंने आगे बढक़र शहर निर्माण में अपनी भूमिका एक ही है उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि नगर निगम या अन्य सरकारी एजेंसी के मुकाबले स्वयंसेवी संस्थाएं ज्यादा बेहतर कार्य कर सकती हैं क्योंकि सरकारी एजेंसियों में जितने खर्चे हैं ओम खर्चों को स्वयंसेवी संस्थाएं अपने श्रम से बचाकर विकास कार्यों में लगाती हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट ने इस चौक के प्रेम निर्माण कार्य को संभाला है वह अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रस्ट इस चौक को एक बेहतर व सुंदर चौक के रूप में विकसित कर इसकी देखभाल करेगा उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से मैं आह्वान करता हूं। अन्य सभी संस्थाओं का कि वह आगे आए और शहर निर्माण में अपनी भूमिका तय करें श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के कार्यों को देखते हुए परिवहन मंत्री ने इस ट्रस्ट को अपने निजी को से 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।
इससे पूर्व ट्रस्ट की गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए ट्रस्ट की सरपरस्त श्रीमती कमला देवी तथा प्रधान सुनील मित्तल ने बताया कि श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट ने केवल वैक्सीनेशन कैंप निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर वृद्ध आश्रमों में कपड़े भोजन इत्यादि की व्यवस्था करता है बल्कि ट्रस्ट मे एक निशुल्क चिकित्सालय भी चलाया हुआ है जहां पर प्रतिदिन में केवल लोगों को निशुल्क डॉक्टरी सलाह उपलब्ध कराई जाती है बल्कि निशुल्क एलोपैथिक दवाएं भी मरीजों को दी जाती है। संस्था के महासचिव श्री बनवारी लाल गुप्ता ने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट अपने इस चिकित्सालय का विस्तार करने जा रहा है और ट्रस्ट इस चिकित्सालय में डॉक्टरी सलाह में दवाओं के साथ साथ निशुल्क जांच भी उपलब्ध कराएगा उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक 2 वर्ष में कराए जाने वाली भव्य कथा का भी आयोजन इस वर्ष दिसंबर माह में कराया जाएगा। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सिंघल के अनुसार आज जिस चौक के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय परिवहन मंत्री जी ने किया है उसके निर्माण कार्य को भी अगले 2 से 3 माह में पूरा कर इस चौक के स्थान पर एक भव्य और सुंदर चौक का निर्माण किया जाएगा जो पंडित मूलचंद शर्मा द्वारा चलाए जा रहे हैं।  शहर के सौंदर्य करण अभियान का अहम हिस्सा होगा
समारोह में श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट की सरपरस्त श्रीमती कमला देवी, प्रधान सुनील मित्तल, उप प्रधान प्रदीप सिंघल, महासचिव बनवारी लाल गुप्ता, सचिव महावीर जैन, वरिष्ठ सदस्य श्री खेमचंद जी, मंतूराम जी, मूलचंद जी रमेश चंद्र अग्रवाल जी, नवीन वर्मा जी, दो जो संगठन के प्रधान कैलाश गर्ग, व्यापार समिति बल्लभगढ़ के महासचिव बिशन चंद बंसल, व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर, जिला व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के अध्यक्ष ईश्वर दयाल गोयल, समाजसेवी महेश गोयल, जय किशन गर्ग, प्रवीण गर्ग, एमटीसी ग्रुप के निदेशक विनोद मित्तल, युवा समाजसेवी हर्षित जैन, कन्हैया, राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित गुप्ता, मार्केट कमेटी के पूर्व सदस्य हेमराज बंसल, चावला कॉलोनी के प्रधान अशोक मंगला, मोहित फर्नीचर से कन्हैया लाल, देवेंद्र गर्ग, मनीष कंसल, सुनील मंगला माला वाले, वैश्य संगठन के प्रधान रामकिशन बिंदल, पलवल के पवन मंगला, चौधरी उधम सिंह, ललित मंगला जी, चौधरी राजपाल संजय अग्रवाल, भव्य कंसल, किशन मंगला, जितेंद्र मंगला, सुमित गर्ग, प्रशांत गोयल, मदन गोपाल गोयल सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com