Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के बड़े गांव तिगांव की अधाना पट्टी पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रविवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में मुख्य रूप से क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने शिरकत करके ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने ललित नागर को बताया कि गांव में बिजली-पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है, जिसके चलते लोगों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि गांव के जोहड़ में जलभराव होने के कारण उसका पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस जाता है और बरसात में तो हालत बद से बदत्तर हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की हालत यहां बद से बदत्तर है, चौबीस घण्टों में कुछ मात्र घण्टे ही बिजली सुचारू आती है और गर्मी के इस मौसम में बिजली की कमी के चलते लोगों को भारी परेशानी पेश आती है वहीं पीने के पानी की भी यहां काफी कमी है, स्थानीय अधिकारियों को शिकायतें करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं होती। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है, चुनाव से पूर्व विकास के जो वायदे इन्होंने जनता से किए थे, वह पूरी तरह से जुमले साबित हुए। केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के साथ-साथ इस क्षेत्र से भाजपा का विधायक होने के बावजूद जब उनके गांव तिगांव का विकास ही नहीं हो पा रहा तो इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में विकास की क्या स्थिति होगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में यहां विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं लगी है, लोग मूलभूत सुविधाओं की मार झेल रहे है और गांवों के साथ-साथ कालोनियेां में रहने वाले लोगों के भी हालात बद से बदत्तर हो रहे है। श्री नागर ने कहा कि हैरानी की बात तो यह है कि अधिकारी जनसमस्याओं को लेकर पूरी तरह से मौन धारण किए हुए है, उन्हें लोगों द्वारा शिकायतें करने के बावजूद उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती, इससे साबित होता है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और जनता ने जिस उम्मीद से इस सरकार को चुना था, वह उनकी उम्मीदों पर कतई खरी नहीं उतरी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह गांव की समस्याओं को लेकर जल्द जिला उपायुक्त से मुलाकात करेंगे और इन समस्याओं को जल्द दूर करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। मीटिंग में दयाराम मास्टर, सुरेश अधाना, महेंद्र अधाना, प्रेम मास्टर, रमेश अधाना, भगत सिंह अधाना, हातम अधाना, जगबीर सरधाना, सुंदर पाराशर, हरिओम अधाना, सतीश पहलवान, शिव नारायण वोहरा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।