Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ट्रैफिक पुलिस में तैनात होमगार्ड रमेश ने बहादुरी का परिचय देते हुए महिला से चेन छीन कर भाग रहे दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों का पीछा कर क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की मदद से काबू करने में सफलता हासिल की है।
बता दे कि आज होमगार्ड रमेश सहारन चौक और प्याली चौक के बीच में तैनात था तभी वहां पर जा रही एक महिला से दो मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने गले से चेन छीन कर भागने लगे।
होमगार्ड रमेश ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मोटरसाइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति को रुकवा कर और उसकी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आरोपियों का पीछा करना शुरू किया।
इस बीच वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम फरीदाबाद को दे दी।
जिस पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 भी अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंची।
होमगार्ड रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों का पीछा करते-करते आरोपियों की ओर होमगार्ड की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई जिसके कारण होमगार्ड रमेश को पैर में चोट आई।
आरोपियों का पीछा कर रही क्राइम ब्रांच 56 भी मौके पर पहुंच गई और दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।
आरोपियों की पहचान मोहम्मद ताहिर और अमित उर्फ बबलू निवासी पल्ला एरिया फरीदाबाद के रूप में हुई है।
आरोपियों के खिलाफ थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच 56 की पूछताछ में आरोपियों से मुजेसर थाना एरिया का एक छीना झपटी का और मामला सुलझा है।
आरोपियों ने बताया कि वह एक दूसरे को पिछले 10/ 12 सालों से जानते हैं दोनों मोटरसाइकिल की दुकान पर रिपेयरिंग का काम करते हैं कर्जा अधिक हो जाने के कारण छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने लगे थे।
आरोपीयों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।