Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के बल्लभगढ़ नगर इकाई द्वारा श्री राम जानकी सेवा संगठन के साथ मिलकर राजकीय महाविद्यालय बल्लभगढ़ सेक्टर 3 में पौधारोपण किया गया। जिला मीडिया प्रभारी रवि पांडे ने बताया कि शास्त्रों में लिखा गया है कि एक पेड़ 10 पुत्रों के समान है। पर्यावरण सुधार और पौधारोपण कर देश-प्रदेश को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें। मानव अस्तित्व के लिए पेड़ जीवनदायिनी धरोहर है, सभी एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। बल्लमगढ़ नगर मंत्री अभाविप अमन दुबे ने कहा लगातार हो रहे शहरीकरण के कारण पेड़ों की कटाई की जा रही है, जिसके कारण हमारे शहर की गिनती आज सबसे प्रदुषित शहरों में की जा रही है, जिसके कारण हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए, सभी को अधिक से अधिक नीम, बड़, के पौधे लगाने चाहिए। जिला s.f.s. सह संयोजक दीपक भारद्वाज ने कहा कि आज विद्यालय परिसर में 21 पौधे लगाए गए हैं विद्यार्थी परिषद बल्लभगढ़ नगर के कार्यकर्ता विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता संदेश चौहान, हिमांशु गोला, प्रशांत सोलंकी टीकम वशिष्ठ – अध्यापक, अजय अत्री संस्थापक – श्री रामजनकी सेवा ट्रस्ट, बसंत, दीपक, एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।