Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 फरवरी। सेक्टर-82 स्थित मनस्कृति स्कूल में आज ड्रीम इंडिया का प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता, मनस्कृति स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति भल्ला तथा ब्लयू रिकॉर्ड प्रोडेक्शन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की मिस इंडिया 2018 की विजेता मैडम ईशा रहीं। समारोह में शहीद संदीप का परिवार व आरडब्ल्यूए सेक्टर-11 बी एवं डी ब्लाक के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी बस्तियों के उन सैकड़ों बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जिन्हें ड्रीम इंडिया द्वारा निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा जेसी बोस यूनिवर्सिटी तथा मानव रचना शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य व गायन की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। वहीं राज्य स्तरीय योग विजेता लावण्य शर्मा द्वारा योग की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर मुख्यातिथिों ने गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया करा रही ड्रीम इंडिया संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब व वंचित तबकों को शिक्षित करने में ड्रीम इंडिया संस्था सराहनीय योगदान दे रही है तथा अन्य संस्थाओं व संगठनों को भी इस तरह की मुहिम को अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा द्वारा ही गरीब व वंचित जन अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं। इस दौरान मुख्यातिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की। वहीं संस्था के कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में भाग लेने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।