Faridabad NCR
बांके बिहारी मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जनमाष्टमी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मंदिर श्री बांके बिहारी नम्बर-5 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर को फूलों व रंग बिरंगी रोशनी से खासतौर पर सजाया गया। इस शुभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोापाल शर्मा,केबीनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा,मानव रचना एजूकेशन के डायरेक्टर प्रंशात भल्ला,महंत कैलाशनाथ हठयोगी,कृष्ण पहलवान,रमणीक प्रभाकर,सरादार मोहन सिंह भाटिया,महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी,वासुदेव अरोड़ा,बंसीलाल कुकरेजा,राजू आढती ने मंदिर के प्रधान मंहत ललित गिरी गोस्वामी के साथ मिलकर नन्हे कृष्ण भगवान को झूला झूलाया और उनसे आर्शीवाद प्र्राप्त किया। इस अवसर पर मूलचन्द शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण के आर्दश अपनाकर ही शांति की प्राप्ति है। उन्होनें कहा कि मंदिर में बहुत ही अच्छा और सुन्दर आयोजन किया गया है जिसके लिए वो ललित जी की पूरी टीम को बधाई देते है। इस मौके पर महंत ललित गिरी गोस्वामी ने कहा कि में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि देश में शांति व भाईचारा कायम रहे तथा देश दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करे। उन्होनें इतने भव्य आयोजन को कराने के लिए सभी लोगों को धन्यवाद किया। महंत ललित गिरी गोस्वामी ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित भी किया। कलाकारो ने बृज का नृत्य पेश किया,नैतिक मेहता और विशेष मेहता के खूबसूरत नृत्य पर दर्शक दीर्घा में बैठे सभी भक्तों ने खूब तालियां बजाई। इस अवसर पर मंदिर के सरपरस्त एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, संजय दता, सतीश अरोड़ा, सुमित बेदी, राजीव दता, रितेष गोस्वामी, हिमांक गोस्वामी, उत्सव गोस्वामी उपस्थित थे।