Connect with us

Faridabad NCR

एडहॉक कमेटी चुनाव करवाने में है पूरी तरह सक्षम

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 सितम्बर। आज जिला रजिस्ट्रार राजेंद्र राणा ने गढ़वाल सभा की एडहॉक कमेटी और दोनों पक्ष को बुलाया जिसमें एडहॉक कमेटी और एक पक्ष जिसमें देवसिंह गुसाईं, योगेश बूढ़ाकोटि, राजेंद्र नेगी, एमएस असवाल, ओमप्रकाश गौड़, दिग्विजय राणावत, कपिल नेगी, लक्ष्मण रावत, सुरेन्द्र रावत, दिलीप रावत, रमेश बिष्ट, तेजपाल, टिंकू नेगी, शिवम रावत और अन्य आजीवन सदस्यों ने जल्द से जल्द चुनाव कराने की बात की, दूसरे पक्ष के गिरीश घनशाला, आर.पी उनियाल, राकेश घिल्डियाल, पी.एन भट्ट, विक्रम रावत, राकेश डबराल, देव सिंह लाला और अन्य ने एडमिनिस्ट्रेटर कर्नल का समय बढ़ाने के लिए कहा और साथ ही जो बीएन स्कूल के स्टाफ की दो महीने की सैलरी दी, उसका भी विरोध किया। इस मौके पर बी एन स्कूल का स्टाफ भी आया था, जिन्होंने कर्नल का विरोध किया और कहा कि इसको दुबारा ना लगाया जाए, साथ ही जिस पक्ष ने सेलरी देने का विरोध किया उनको भी खरी-खोटी सुनाई। बीएन स्कूल का स्टाफ भी चाहता है कि सभा के जल्द से जल्द चुनाव हों ताकि स्कूल की स्थति जो लगातार खराब हो रही है, लगभग 2000 बच्चे कम हो गए हैं, उसको संभाला जाए।
उन सभी कर्मचारियों ने जो नए एडहॉक कमेटी बनी है, उनको 2 महीने की सेलरी देने के लिए और कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने और समझने के लिए धन्यवाद दिया। एडहॉक कमेटी ने जल्द से जल्द चुनाव करवाकर स्थाई मैनेजमेंट देने का वादा किया है, सबको अजीवन सदस्यों को विश्वास है कि ये एडहॉक कमेटी तय समय में चुनाव करवाने में सक्षम है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com