Faridabad NCR
भारत के सचिन भिड़ेगें पाकिस्तान के बिलाल मसूद से दुबई में
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 सितम्बर। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद जिले के प्रोफेशनल मुक्केबाज सचिन डेकवाल आगामी 12 सिंतबर को एशियन टाइटल के लिए पाकिस्तान के बिलाल मसूद से दो-दो हाथ करने के लिए रिंग में उतरेंगे। यह मुकाबला दुबई में होगा। सचिन 61 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेंगे। टाइटल जीतने के लिए सचिन जमकर पसीना बहा रहे हैं। सचिन मूलरूप से ग्रेटर फरीदाबाद के गांव बुढ़ैना के रहने वाले हैं।
सचिन ने बताया कि उन्होंने फरवरी में दिल्ली में हुए नेशनल टाइटल बेल्ट में महाराष्ट्र के अमय नितिन को हराकर एशियन टाइटल के लिए क्वालीफाई किया था। जीतने पर आयोजकों ने एक लाख 51 हजार रुपये का ईनाम भी दिया था। सचिन टाइटल जीतने के लिए 15 दिन मालदीव में प्रशिक्षण लिया है और विगत 29 अगस्त को दुबई रवाना हुए थे। वहां पर 12 दिनों से प्रशिक्षण ले रहे हैं। सचिन अब तक 10 प्रोफेशनल बाक्सिंग फाइट लड़ चुके हैं और किसी में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं छह बार नाकआउट रहे हैं।
सचिन का दावा है कि भारत की ओर से आजतक लाइट वेट कैटेगिरी में किसी ने भी दावेदारी नहीं की है। उन्होंने बताया कि एशियन टाइटल जीतने के लिए वह स्टैमिना पर ध्यान दे रहे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान के बिलाल मसूद आठ प्रोफेशनल फाइट की हैं और वह भी सभी मुकाबले जीता है। सचिन के पिता जसराम नगर निगम फरीदाबाद में कार्यरत है। जसराम ने खुशी जाहिर की है और वह अपने बेटे की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि वह पाकिस्तान के बॉक्सर को हराकर भारत का नाम रोशन करेगें।