Connect with us

Faridabad NCR

विधायक ने किया पदक विजेता सिंहराज अधाना का स्वागत

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत शनिवार को सेक्टर-16ए स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू कालेज किताबें लेकर पहुंचे तो वहां पढऩे वाले छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण सभी आश्चर्यचकित हो गए। दरअसल विधायक नयनपाल रावत आज अपने पुराने कालेज के दिनों को याद करते हुए गाना गुनाते हुए अपने सहपाठियों एवं शिक्षकों का कुशलक्षेम जानने कालेज जा पहुंचे। इस दौरान उनके हाथों में किताबें देखकर भी दंग रह गए। दरअसल अपने कॉलेज के शिक्षकों को सम्मान देने तथा अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ यादें ताजा करने के लिए विधायक नयनपाल रावत द्वारा रियूनियन का आयोजन नेहरू कॉलेज में किया गया और इसके बाद उन्होंने अपने गुरुजनों और कॉलेज के दोस्तों के साथ लंच किया। इस दौरान अपने पुराने कॉलेज के दोस्तों को देखकर वह भावुक नजर आए। इस मौके पर जहां विधायक नयनपाल रावत ने अपने मन की भावनाओं को प्रदर्शित करते हुए एक गीत अपने शिक्षकों और कॉलेज के सहपाठियों को समर्पित किया वही कॉलेज के उनके सहपाठी भी उन्हें अपने बीच पाकर गदगद नजर आ रहे थे। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने केक काटकर जश्र भी मनाया। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि शिक्षक दिवस बेशक चला गया है लेकिन आज वह अपने गुरुजनों को सम्मान देने और अपने कॉलेज की यादों को ताजा करने नेहरू कॉलेज पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति जिस भी मुकाम पर है वह अपने गुरुजनों की वजह से ही है इसलिए गुरु का सम्मान सर्वोपरि होता है और कॉलेज के दोस्तों की याद कभी भुलाई नहीं जा सकती और वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें इन यादों को ताजा करने का मौका मिला है। इसके उपरांत विधायक नयनपाल रावत ने मैगपाई टूरिज्म में पहुंचकर टोक्यो पैरालंपिक में पदक जीतने वाले सिंहराज अधाना का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सिंहराज अधाना व मनीष नरवाल जैसे खिलाडिय़ों ने फरीदाबाद का नाम विश्वपटल पर चमकाने का काम किया है इसलिए युवाओं को ऐसे खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए। इस दौरान उन्होंने दोनोंं ही खिलाडिय़ों के बेहतर भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कालेज के प्रिंसिपल डा. महेंद्र गुप्ता, वाईस प्रिंसिपल डा. नरेंद्र कुमार, राजपाल सिंह, नील कमल, सुनील शर्मा, रूचिका खुल्लर, सिम्मी वासुदेवा, अजय सांगवान, संजय शर्मा, हरीश शर्मा, शिव बत्रा, महेश भारद्वाज, शिवकांत शर्मा, ज्ञान कौशिक, दिगम्बर चौधरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com