Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 सितम्बर। सांसे हो रही कम, आओ पौधे लगाए हम, मुहिम सांसे का कारवां फरीदाबाद से लेकर गुरुग्राम पहुंचा और गुरुग्राम सदर एसीपी अमन यादव के जन्मदिन पर पौधारोपण किया।
पौधा लगाते समय एसीपी अमन यादव ने कहां की सांसे मुहिम पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है, लोग सोशल मीडिया पर इनकी मुहिम को देखकर पौधे लगाने को लेकर प्रेरित हो रहे हैं और आज मेरे जन्मदिन पर भी सांसे मुहिम के द्वारा त्रिवेणी लगाकर पौधारोपण किया और पौधा लगाते समय एक अपील करी कि सभी अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं और उनकी देखभाल करके उन्हें वृक्ष बनाएं।
सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहा कि एसीपी अमन यादव हमेशा से ही पर्यावरण और मानवता से जुड़े कार्य करते रहते हैं, चाहे वह पशु- पक्षियों के लिए गर्मियों में वृक्षों के ऊपर लटका कर पानी रखना, पौधे लगाना, और बेजुबानओं के लिए भोजन कराना ऐसे सामाजिक कार्य में हमेशा वह बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैं सांसे मुहिम को आगे बढ़ा रहा हूं, और आज उनके जन्मदिन पर हमने सांसे मुहिम के द्वारा गांव चंदावली में पीपल, नीम, बढ़ (त्रिवेणी) लगाई।
पौधा रोपण करते समय गिर्राज यादव, जसवंत पवार,कपिल, ओम प्रकाश, मौजूद रहे।