Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : NSUI राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संकल्प अधिवेशन में राहुल गांधी ने की शिरकत। वहीं डूसू प्रत्याशी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन चंपारना से मिलकर छात्र हितों की बात की। इस मौक़े पर अर्जुन चपराना ने बताया की जिस तरीक़े से मोदी सरकार एक के बाद एक तनाशाही क़ानून ला रही है वही छात्र हितो के साथ खिलवाड़ कर रही है। पिछले सात साल में २८ बार पेपर लीक हो चुके है जैसे की upsc,ssc से लेकर पुलिस कोंस्टेबल चाहे वो ग्रूप डी के इग्ज़ाम ही क्यू ना हो। जहाँ १ तरफ़ छात्र दिन रात मेहनत करके सरकारी नौकरी की तैयारी करता है वहीं मोदी सरकार के राज़ में पेपर लीक हो रहे है इसी के साथ अर्जुन जी ने राहुल गांधी के साथ अनेक चर्चायें की और राहुल गांधी ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम छात्र हितों के बारे सबसे पहले काम करेंगे।