Connect with us

Faridabad NCR

पकौड़े तलकर व सब्जियां बेचकर युवा कांग्रेसियों ने किया अनोखा प्रदर्शन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को शुक्रवार को युवा कांग्रेसियों ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान बल्लभगढ़ में युवा कांग्रेसियों ने बकायदा रेहडिय़ां लगाकर पकौड़े तलकर, जूते पॉलिश करके व सब्जियां बेचकर अद्भूत ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन को देखने के लिए लोग भी टकटकी लगाए खड़े रहे। इस अनोखे प्रदर्शन का नेतृत्व बल्लभगढ़ के युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नू राजपूत द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन होने से पूर्व भाजपा सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस वायदे को भूल गए और युवाओं को रोजगार देने के बजाए आज हालात ऐसे है कि हर वर्ष 2 करोड़ युवा बेरोजगार हो रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और नीयत दोनों ही खराब है, पढ़े लिखे युवा आज रोजगार के लिए धक्के खा रहे है लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहे क्या ही भाजपा के अच्छे दिन है। चुन्नू राजपूत ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद हालात बद से बदत्तर हो रहे है, लोगों की नौकरियां छिन रही है, लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है इसलिए आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा अपने वायदे को पूरा नहीं करेगी, तब तक युवा कांग्रेस इसी प्रकार आमजन को बुलंद करती रहेगी। इस मौके पर रविन्द्र भड़ाना, प्रताप चौधरी, अंकित राघव, शिवम सैनी, संदीप चौधरी, दीपक सैनी, गुलशन शर्मा, राहुल बघेल, देवा कुमार आदि अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com