Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत चलाई गए ऑपरेशन मजनू के तहत महिला पुलिस थाना सेंट्रल की टीम ने रोज गार्डन में एक मजनू को धर दबोचा।
आरोपी की पहचान गफ्फार उर्फ राजा के रूप में हुई है जो फरीदाबाद के एसी नगर का निवासी है
पुलिस आयुक्त द्वारा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में तैनात किया गया है जिसके तहत यदि कोई मनचला महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता है तो उसे कानूनी सबक सिखाया जाता है।
इसी के तहत दो महिला पुलिसकर्मी आज सादी वर्दी में फरीदाबाद के रोज गार्डन में तैनात थी जहां एक युवक उन्हें देखकर गंदे गंदे इशारे करने लगा।
मजनू को लगा की है यह कोई आम लड़की होगी और उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी परंतु जब मजनू को महिलाओं की असलियत पता चली तो वह हक्का-बक्का रह गया और उसके होश उड़ गए।
महिला पुलिसकर्मी ने पास में ही मौजूद अपनी टीम को बुला लिया और मौके से मजनू को धर दबोचा। पुलिस को देख कर मनचले के तोते उड़ गए और वह सादी वर्दी में खड़ी महिला पुलिसकर्मी के आगे गिड़गिड़ाना लगा।
पुलिस टीम मनचले को सबक सिखाने के लिए उसे थाने ले आई और पूछताछ शुरू की। मजनू रंगीला भाव स्वभाव का व्यक्ति है जो आती जाती लड़कियों को छेड़ता है और गंदे कमेंट पास करता है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा ने कहा कि या तो मनचले अपनी हरकतों से बाज आ जाएं नहीं तो उन्हें वह अपने अंजाम के लिए तैयार रहें। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार से महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे अपराधिक मानसिकता वाले असामाजिक तत्वों को शपथ सबक सिखाया जा सके।