Faridabad NCR
समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को मूलभूत सुविधा पहुंचाना सरकार का लक्ष्य : कृष्णपाल गुर्जर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 सितंबर। जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कर कमलों द्वारा जवाहर कालोनी के स्थानीय पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत 10-10 किलो खाद्यान्न बांटा गया। उन्होंने कहा कि जिले में पात्र परिवार की संख्या 8 लाख है। जिन्हे हर माह उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल के बताए सिद्धांतों को सार्थक करने के उद्देश्य से सरकार समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को मूलभूत सुविधा पहुंचाने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब भूखा नहीं रहे, सरकार इस बात के लिए सदैव सजग, सतर्क और संवेदनशील है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 2020 मे लॉक डाउन के दौरान गरीब व पात्र व्यक्ति को अन्न सम्बंधित कोई समस्या ना आए प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना का आरंभ किया गया । जिसके सफल कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा करोड़ो रुपये की धनराशि आवंटित की है। देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रदान किया जा रहा है। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं , तो सम्बंधित खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग से सम्पर्क कर योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ जरूर ले। इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ अशोक रावत ने केंद्रीय राज्य मंत्री को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले में पात्र लाभार्थियों को समय रहते राशन वितरित करने के लिये कार्ययोजना बना कर कार्य किया जा रहा है ताकि सम्बंधित व्यक्ति को योजना का भरपूर लाभ दिया जा सके।