Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने कंपनी से सामान चोरी करने के जुर्म में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक तथा साकिब का नाम शामिल है। आरोपी दीपक दिल्ली के गाजीपुर का रहने वाला है वहीं आरोपी साकिब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का निवासी है।
1 महीने पहले आरोपियों ने एक कंपनी से सामान चोरी किया था जिसके लिए थाना खेड़ी पुल में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी सुमेर सिंह की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाने में दर्ज मुकदमा में शिकायतकर्ता राजेश ने बताया कि आरोपियों ने दिनांक 20 अगस्त की रात को उसकी गांव मवई वजीरपुर रोड पर स्थित वर्धमान प्रिंटिंग एंड पैक नामक फैक्ट्री से 2000 एलुमिनियम प्लेट, 2 बैटरी और मशीन का कुछ सामान चुराया था।
पीड़ित ने बताया कि यह एलुमिनियम शीट प्रिंटिंग प्रेस के काम में प्रयोग होते हैं जिसमें 1 सीट का वजन लगभग ढाई सौ से 300 ग्राम है।
आरोपियों के कब्जे से एलुमिनियम की 20 प्लेट, वारदात में प्रयोग ऑल्टो गाड़ी, 2 मोबाइल फोन तथा ₹3000 नगद बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता श्री सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी कबाड़ी का काम करते हैं और ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आरोपियों ने फैक्ट्री में घुसकर चोरी की थी तथा चोरी करके सामान को अपनी गाड़ी में लादकर ले गए थे। इस मामले में इनके 3 अन्य साथी शामिल है जिसमें से एक आरोपी चांद फरार चल रहा है जिसे इन्होंने चोरी की गई एलुमिनियम की सीट भेजी थी और दो अन्य साथी संतु और राहुल पहले ही चोरी के मुकदमे में नीमका जेल के अंदर बंद है जिन्हें पुलिस द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर लाकर मामले में पूछताछ की जाएगी।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। इस मामले में फरार चल रहे इनके पांचवें साथी को पुलिस द्वारा तलाश करके जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और चोरी के सामान की बरामदगी की जाएगी।