Connect with us

Faridabad NCR

120 गरीब विघवा महिलाओंं को पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने पूरे एक महीने की सूखे राशन की किट वितरित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पैसा तो हर इंसान के पास होता है,किसी के पास कम तो किसी के पास ज्यादा लेकिन असली धनी व्यक्ति वो है जो अपनीे नेक कमाईसे गरीबों और बेसहारा लोगों का भला कर सके। ऐसा ही दिलदार व्यक्ति है बडखल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-21 का पार्षद जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) जिन्होनें आज अपने लकड़पुर कार्यालय पर लगभग 120 गरीब विधवा महिलाओं को पूरे एक महीने की सूखे राशन की किट जिसमें आटा, दाल, चीनी, चावल, तेल, नमक बांटी। इस मौके पर पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि वार्ड-21 की जनता मेरा परिवार है जनता को कोई दुख तकलीफ ना हो इसको लेकर वो समय समय पर वार्ड का दौरा करते है और लोगों से समस्याएं सुनते है। अभी कुछ दिनों पहले उन्हें बताया गया कि वार्ड-21 में बहुत से ऐसे परिवार है जिसमें कमाने वाला मुखिया नहीं है ऐसे में गरीब विधवा महिलाओं को घर चलाने में दिक्कत आ रही है। इनमें से कुछ परिवार तो ऐसे है जिन्हें किसी दिन  भूखे भी सोना पड़ता है। जितेन्द्र भड़ाना ने कहा मैने तुंरत अपनी टीम को निर्देश दिया कि जल्दी ही ऐसे परिवारों की लिस्ट बनाई जाए ताकि उनकी मदद की जा सके। आज उसी लिस्ट के तहत उन्होनें 120 गरीब विधवा महिलाओं को अपने कार्यालय पर सम्मानपूवर्क राशन किट भेंट की।  उन्होनें कहा कि राशन किट देते समय इन महिलाओं के चेहरे पर जो खुशी थी तो मैने परम पिता परमात्मा को धन्यवाद किया कि मुझे इस काबिल बनाया की मै इन दीन दुखियों की सेवा कर रहा हुं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com