Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए शहर को परीक्षा मुक्त बालभिक्षा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत महिला थाना सेंट्रल की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से 6 बच्चों को सकुशल बरामद करके चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंपकर बहुत ही सरहनीय कार्य किया है।
कल महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता द्वारा ASI अजय सिंह , HC राजबाला, सुनीता, महिला सिपाही डिंपी, पूनम, नीतू व सिपाही मनजीत की टीम गठित करके इलाका थाना सेंट्रल जोन में रवाना किया गया जिसके अनुसार उपरोक्त टीम को दो स्थानों से 6 बच्चे भीख मांगते हुए दिखाई दिए जिसमे 4 लड़के और 2 लड़कियां थी।
पुलिस टीम द्वारा सभी बच्चों को रेस्क्यू किया गया व रेड क्रॉस फरीदाबाद सदस्य नितिन भाटिया की मदद से सभी बच्चों की खाने पीने की व्यवस्था करने के बाद सभी का बीके अस्पताल फरीदाबाद से शारीरिक मेडिकल कराने के बाद CWC कार्यालय एनआईटी फरीदाबाद के सम्मुख काउंसलिंग के लिए पेश किया गया।
CWC चेयरमैन को बच्चों के संरक्षण बारे लिखित दरखास्त दी गई ताकि फरीदाबाद शहर को बाल भिक्षुक मुक्त किया जा सके व इन बच्चों का संरक्षण व पुनर्वास किया जा सके।