Connect with us

Faridabad NCR

वित्तीय और विनेष योजना पर ऑनलाईन वैबीनार का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय  महाविद्यालय फरीदाबाद के वाणिज्य विभाग द्वारा फैक्लटी के ज्ञान वर्धन हेतु नेशनल लेवल की ऑनलाईन वैबीनार का आयोजन किया गया। डाॅ. महेन्द्र कुमार गुप्ता प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए फैक्लटी मैम्बरस का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रीती कपूर एवं आयोजन सचिव सहायक प्रवक्ता श्रीमती कल्पना ने अपने कुषल नेतृत्व
में की। कार्यक्रम के वक्ता श्री रघुनंदन पटनायक जी ने की जोकि नेशनल टैªनी BFSI के रूप में कार्यरत है। ऑनलाईन वेबीनार में वित्तीय और विनेष योजना, निवेषक लाभ, धन बनाना, कर बचाव योजना, वित्तीय प्रबंधन के लिए पोर्ट फोलियो प्रबंधन, भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड स्कोर, शिकायत निवारण प्रणाली तथा वित्तीय शिक्षा आदि विशयों पर चर्चा की गई। इस वैबीनार में विभिन्न महाविद्यालयों के रैगुलर तथा विजिटिंग प्राध्यापकों ने ब-सजय-ंउचयच-सजय कर भाग लिया। वैबीनार के द्वारा सिक्योरिटी को आज के वित्तीय शिक्षा से अवगत करवाया। कोविड-ंउचय19 महामारी के दौर के दौरान में सभी अपनी वैल्थ को कैसे मैनेज करें तथा अपनी इन्कम को कैसे बचायें। आज की गम्भीर स्थिति को देखते हुए हर कोई खुद को भविश्य के लिए आर्थिक तौर पर समृद्ध करना चाहता है। इस वैबीनार का मुख्य उ६ेष्य है की अधिकतर लोगों को निवेश विधि से कैसे अवगत कराया जाए ताकि आगे आने वाली पीडी को ज्ञान मिल सके। वेबीनार के सफल आयोजन में महाविद्यालय के अन्य प्रवक्ता डाॅ. सुदेश यादव, डाॅ. हरीश शर्मा, श्रीमती निहारीका, श्रीमती पूजा गौ-सजय, श्रीमती प्रीती, श्री नीरज, कु. सीता डागर, श्रीमती संवेदना, श्रीमती उमर्मिला पुशकर तथा श्री पवन कुामार ने अपना अहम योगदान दिया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com