Connect with us

Faridabad NCR

श्री बांके बिहारी मंदिर नंबर-5 में हुई विश्व हिंदू परिषद जिला पश्चिमी की बैठक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विश्व हिंदू परिषद जिला पश्चिमी की बैठक श्री बांके बिहारी मंदिर नंबर 5 फरीदाबाद में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विभाग अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल जी ने की मंच संचालन विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का प्रचार प्रसार और हिंदुओं को संगठित करना है। बैठक में तय हुआ की सभी खंड प्रखंड नगर जिला पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मंदिरों में परिवार सहित ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का उच्चारण रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक करेंगे नवरात्रों और विजयदशमी सप्ताह शस्त्र पूजन सभी खंड प्रखंड नगर जिला भिन्न-भिन्न स्थानों पर शस्त्र पूजन किए जाएंगे जैसी हमारी हजारों साल पुरानी परंपरा चली आ रही है हिंदू युवा सम्मेलन भी रखा जाएगा हिंदुओं को क्षेत्रवाद भाषावाद जातिवाद ऊंच-नीच पार्टी वाद मैं बड़े सुनियोजित ढंग से बांट दिया गया है विश्व हिंदू परिषद सभी हिंदू भाइयों का वाहन करती है कि इस षड्यंत्र को समझें और क्षेत्रवाद भाषावाद जातिवाद ऊंच-नीच पार्टी वाद की दीवारों को गिराकर हम हिंदू सब एक हैं हम सगे भाइयों से बढक़र हैं हमें अपनी एकता बनानी है उन शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देना है जो चाहते हैं हिंदू संगठित ना हो सके। बैठक में जिला अध्यक्ष पश्चिमी महंत ललित गिरी गोस्वामी ने भी अपने ओजस्वी विचार रखें राजकुमार मदान जिला मंत्री ने भी अपने विचार रखे। इस बैठक में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के रूप में अशोक अरोड़ा, पंडित विनोद शास्त्री, पंडित विनोद दुबे, राकेश सिंगला, राजेंद्र गुलाटी, संजय दत्ता, रवि हीरा, राघवेंद्र सिंह जीत कुमार, पराग शर्मा, अमित बत्रा, सुनील तलवार, सुनील मल्होत्रा, विनोद चौहान, विनोद शर्मा, संजय भाटिया, जोगिंदर शर्मा, शिवम त्रिपाठी, आकाश, गोपाल शर्मा, अभय शर्मा, प्रतीक सहगल, आजाद कोहली, ईश्वर, अश्विनी चौधरी जितेंद्र वर्मा, जगदीश गुलाटी, ललित, लाजपत राय, गंभीर, पीयूष गोस्वामी, रिकी सैनी, श्याम बहादुर सिंह तथा मातृशक्ति  बहन आशा इत्यादि सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एकत्रित हुए सब ने शपथ ली कि विश्व हिंदू परिषद को और अधिक मजबूत बनाएंगे तदोपरांत बैठक समाप्त हुई।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com