Faridabad NCR
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी के महोत्सव पर बांटे पौधे: सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 02 अक्टूबर। जिला सत्र न्यायाधीश कम् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चैयरमैन यशवीर सिंह राठौर के दिशा निर्देशों पर सीजीएम कम् सचिव डीएलएसए मंगलेश कुमार चौबे के द्वारा 2 अक्टूबर शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सेक्टर -17 वन विभाग की नर्सरी से विभिन्न एनजीओ एडवोकेट सोशल वर्कर इत्यादि को पौधारोपण के लिए 1000 पौधे बांटे गए जोकि शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर संजय गुप्ता व अर्चना गोयल ने इस पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान दिया। न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे ने समाज को एक संदेश दिया की सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करें। उन पौधों की देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करें। ताकि फरीदाबाद शहर को स्वच्छ, हरा भरा साफ वातावरण दे सके। जो कि आने वाली पीढ़ियों के भी काम आएगा। न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे ने यह भी संदेश दिया कि हर व्यक्ति को एक पेड़ अपने जीवन में जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।