Faridabad NCR
पंचायतों के चुनाव करवाने से डर रही मनोहर सरकार : ललित नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने प्रदेश की मनोहर सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ माहौल है इसलिए सरकार पंचायतों के चुनावों को करवाने से डर रही है, जबकि पंचायतों के बस्ते जमा हो चुके है, ऐसे में गांवों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प हो चुके है, जिसके चलते ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है, परंतु सरकार पूरी तरह से मौन बैठी है। श्री नागर आज गांव ददसिया में ग्रामीणों द्वारा आयोजित बैठक में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक ललित नागर के समक्ष गांव की समस्याओं का दुखड़ा रखते हुए बताया कि खेड़ीपुल से ददसिया तक की सडक़ (वाया बादशाहपुर) तथा ददसिया से किडावली (वाया शेरपुर) तक की सडक़ें लम्बे समय से गड्ढे में तब्दील है, जिसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है इसलिए इन सडक़ों को बनवाया जाए। वहीं गांव में सरपंच का कार्यकाल खत्म हो चुका है इसलिए गांव में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है, नालियां ओवरफ्लो हो रही है और जगह-जगह गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है इसलिए गांव में साफ सफाई करवाई जाए। इसके अलावा ग्रामीणों ने ददसिया गांव से ओल्ड फरीदाबाद तक हरियाणा रोडवेज की बस चलवाने की भी मांग रखी। ग्रामीणों की समस्याओं सुनने के बाद ललित नागर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को लेकर जल्द ही जिला उपायुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से मिलकर इनका निराकरण करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के साथ-साथ तिगांव क्षेत्र से भाजपा विधायक होने के बावजूद भी ददसिया गांव सहित समूचा तिगांव विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में निरंतर पीछे छूट रहा है। यहां के लोग विकास की बाट जोह रहे है, जबकि जब वह विपक्ष में विधायक थे, उस दौरान उन्होंने पूरे तिगांव क्षेत्र की आवाज को हरियाणा विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया था। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि तिगांव क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और उन्होंने सदैव एक लायक बेटे की तरह क्षेत्र के विकास की आवाज को उठाया है, लेकिन भाजपा ने चुनावों में लोक लुभावने वायदे करके जनता को बरगला दिया और सत्ता हथियाकर अब लोगों को महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात देने में लगी है। उन्होंने कहा कि आज पूरा जनादेश भाजपा सरकार के खिलाफ है और जनता वोट की चोट से इस गूंगी-बहरी सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर सरपंच लज्जाराम, प्रहलाद प्रधान, श्रीचंद त्यागी, कृष्ण त्यागी,महेश नंबरदार, धनपाल त्यागी, अजय त्यागी, धर्मपाल, शीशपाल,संजू, इंद्रजीत थानेदार, सोमदत्त त्यागी, सुशील त्यागी, लीलू त्यागी, अजय गोयल, अनिल त्यागी, किशनचंद, इस्लाम, जयप्रकाश त्यागी सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।