Faridabad NCR
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पोते सोमनाथ बोस ने किया सिलाई सेंटर का उद्घाटन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हमारा देश आगे बढ़ रहा है और आत्मनिर्भर बन रहा है। लेकिन इस आत्मनिर्भरता की लड़ाई को हम मातृशक्ति के सशक्तिकरण से जीतेंगे। यह बात आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पोते सोमनाथ बोस ने कही।
वह यहां गांव मिर्जापुर में वीर बन्दा बैरागी भवन में सोहम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित सिलाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भरता का मंत्र दिया है। जिस दिशा में देश और प्रदेश की सरकार तेजी से काम कर रही है वहीं देश की जनता भी इसे आत्मसात कर रही है।
श्री नागर ने नेताजी के जीवन के संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि उनके परिवार का हिस्सा होना बड़े गर्व की बात है। हम देशवासी होने के कारण इतना गर्व महसूस करते हैं। तो श्री सोमनाथ जी तो उनके अंश हैं। हम आपका फरीदाबाद की धरती पर आने पर हार्दिक स्वागत करते हैं। यहां पहुंचने पर श्री सोमनाथ बोस, विधायक राजेश नागर एवं विधायक नरेंद्र गुप्ता का स्थानीय जनता ने पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मिर्जापुर के सरपंच महीपाल आर्य, भारत भूषण गुप्ता, रमेश भोलू, पूर्व पार्षद कुलदीप तेवतिया, बलराम आर्य, गांव फतेहपुर बिल्लौच से डॉ चन्द्रभान गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, सचिव मुकेश अग्रवाल, प्रतिमा गर्ग आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।