Faridabad NCR
जागृति रामलीला कमेटी द्वारा रंगमंचीय रामलीला का भव्य शुभारंभ
इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर सुमन बाला ने कहा कि राम हमारे कण-कण में बसते हैं और रामलीला मंचन से उनके गुणों को जानने-समझने व जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलती है, इसलिए इस प्रकार के मंचन अधिक से अधिक होने चाहिए ताकि युवा पीढ़ी भगवान श्री राम के सदगुणों से परिचित हो सके।
रामलीला के पहले दिन नारद लीला का मंचन किया गया, जिसमें नारद का किरदार बसंत ने, भगवान विष्णु का अमित भाटिया ने, कामदेव का हर्ष ने, लक्ष्मी का माधव ने निभाया और अपनी अदायगी से दर्शकों का मन मोह लिया। रामलीला का संचालन डायरेक्टर ओमप्रकाश व प्रदीप द्वारा किया गया। भगवान राम का किरदार अनिल भाटिया द्वारा निभाया जाएगा।
जागृति रामलीला कमेटी के प्रधान योगेश भाटिया ने बताया कि रामलीला का मंचन 14 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें पहले दिन नारद लीला का मंचन किया गया। आगे 3 अक्टूबर को श्रवण कुमार, 4 अक्टूबर को राम जन्म, 5 अक्टूबर को सीता स्वयंवर (बन्नू वाली), 6 अक्टूबर को राम वनवास, 7 अक्टूबर को भरत विलाप, 8 अक्टूबर को सीता हरण, 9 अक्टूबर को हनुमान मिलन व बाली वध, 10 अक्टूबर को लंका दहन, 11 अक्टूबर को अंगद संवाद, 12 अक्टूबर को लक्ष्मण मूर्छा, 13 अक्टूबर को कुम्भकर्ण-मेघनाथ वध तथा 14 अक्टूबर को रावण वध व राज तिलक का मंचन किया जाएगा।