Connect with us

Faridabad NCR

जागृति रामलीला कमेटी द्वारा रंगमंचीय रामलीला का भव्य शुभारंभ

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 अक्टूबर। जागृति रामलीला कमेटी, 2 ई-पार्क द्वारा रंगमंचीय रामलीला का भव्य शुभारंभ बीती रात महापौर सुमन बाला ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीर जगन्नाथ द्वारा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में पार्षद मनोज नासवा बहादर सिंह सब्बरवाल, गुलशन भाटिया, डॉ. आरएस वर्मा, डौ. सुमित वर्मा, विश्म्भर भाटिया, राजेश भाटिया तथा हरीश भाटिया रहे। इस मौके पर जागृति रामलीला कमेटी के प्रधान योगेश भाटिया व मोहन सिंह भाटिया ने अतिथियों बुके देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में वेद भाटिया, राधेश्याम भाटिया, प्रीतमलाल भाटिया, बिशबर भाटिया, हरीश भाटिया तथा सरदार बरकत सिंह भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर सुमन बाला ने कहा कि राम हमारे कण-कण में बसते हैं और रामलीला मंचन से उनके गुणों को जानने-समझने व जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलती है, इसलिए इस प्रकार के मंचन अधिक से अधिक होने चाहिए ताकि युवा पीढ़ी भगवान श्री राम के सदगुणों से परिचित हो सके।
रामलीला के पहले दिन नारद लीला का मंचन किया गया, जिसमें नारद का किरदार बसंत ने, भगवान विष्णु का अमित भाटिया ने, कामदेव का हर्ष ने, लक्ष्मी का माधव ने निभाया और अपनी अदायगी से दर्शकों का मन मोह लिया। रामलीला का संचालन डायरेक्टर ओमप्रकाश व प्रदीप द्वारा किया गया। भगवान राम का किरदार अनिल भाटिया द्वारा निभाया जाएगा।
जागृति रामलीला कमेटी के प्रधान योगेश भाटिया ने बताया कि रामलीला का मंचन 14 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें पहले दिन नारद लीला का मंचन किया गया। आगे 3 अक्टूबर को श्रवण कुमार, 4 अक्टूबर को राम जन्म, 5 अक्टूबर को सीता स्वयंवर (बन्नू वाली), 6 अक्टूबर को राम वनवास, 7 अक्टूबर को भरत विलाप, 8 अक्टूबर को सीता हरण, 9 अक्टूबर को हनुमान मिलन व बाली वध, 10 अक्टूबर को लंका दहन, 11 अक्टूबर को अंगद संवाद, 12 अक्टूबर को लक्ष्मण मूर्छा, 13 अक्टूबर को कुम्भकर्ण-मेघनाथ वध तथा 14 अक्टूबर को रावण वध व राज तिलक का मंचन किया जाएगा।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com