Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : घटना 10 सितंबर की है जब वृद्ध महिला के परिजनों ने थाना सेक्टर 7 में आकर वृद्ध महिला के घर से बिना बताए कहीं चले जाने वाले दी थी यह सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 7 में मुकदमा दर्ज कर वृद्ध महिला की तलाश जारी कर दी थी। पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोड़ा के आदेश अनुसार थाना प्रबंधक ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते वृद्ध महिला की तलाश के लिए एक स्पेशल टीम गठित की। पुलिस कन्ट्रोल रुम से सभी थाना चौकियों में सूचना भेजी गई। फोटो सोशल मीडिया के पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर महिला के जानने वालों का फरीदाबाद में पता किया गया। पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र में इसके बारे में अनाउंसमेंट भी की। वृद्ध महिला के सभी रिश्तेदारों से संपर्क किया गया जो उनकी कोई सूचना नहीं मिली। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को वृद्ध महिला के बारे में दिल्ली के पहाड़गंज रेलवे स्टेशन की सूचना प्राप्त हुई जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम में शामिल मुख्य सिपाही सुरेंद्र, राहुल एवं वृद्ध महिला के परिवारजनों के साथ दिल्ली पहुंचे जहां पर एक वृद्ध महिला दीवार के साथ बैठी हुई थी जिसकी पहचान परिवारजनों द्वारा कर ली गई। वृद्ध महिला को बरामद कर फरीदाबाद लाया गया। पुलिस अधिकारी ने कागजी कार्रवाई के बाद वृद्ध महिला को सकुशल परिजनों के हवाले करते हुए हिदायत दी कि हमेशा अपने माता पिता का ध्यान रखें। वृद्ध महिला के परिजनों ने पुलिस टीम को विश्वास दिलाया कि आगे से ऐसा नहीं होगा और वह उनका पूरा ध्यान रखेंगे। महिला के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए कार्य के लिए तहे दिल से उनका धन्यवाद किया