Connect with us

Faridabad NCR

गांव कटेसरा व कुरारा के विकास के लिए विधायक ने दिए 50 लाख

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अपने शासनकाल मेें खाद और यूरिया की कालाबाजारी करने वाले कांग्रेसी नेता किसानों का क्या भला कर सकते है और किसान आंदोलन को लेकर जो लोग धरने पर बैठे है, वह किसान नहीं बल्कि कांग्रेसी है क्योंकि देश का अन्नदाता किसान आमजन का पेट भरने का काम करता है वह कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंच सकता और जो लोग रास्ते बंद करके हरियाणा का नुकसान कर रहे है, वह किसान के भेष में कांग्रेसी है।  विधायक नयनपाल रावत क्षेत्र के गांव कटेसरा और कुरारा में ग्रामीणों द्वारा आयोजित सभाओं में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। विधायक नयनपाल रावत ट्रैक्टर चलाकर ढोल बाजे के साथ जनसभा तक पहुंचे, जहां उन्होंने गांव कटेसरा और कुरारा के विकास के लिए 51 लाख रूपए देने की भी घोषणा की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि किसानों की हितैषी होने का दम भरने वाली कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल में किसानों की बेशकीमती जमीनों को कौडिय़ों के भाव खरीद उन्हें निजी बिल्डरों को मोटे दामों में बेचकर मुनाफा कमाया और आज वह पार्टी किसान हित की बात करती है। श्री रावत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की मनोहर सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिन्होंने किसानों के हितों की परवाह की और उनके हितों के लिए योजनाएं क्रियान्वित की। उन्होंने कहा कि आज किसान की फसल का उसे उचित मुआवजा मिल रहा है,वहीं भाजपा सरकार ने बिचौलियों को हटाकर अब सीधे किसानों से फसल खरीदने की जो पारदर्शी पहल शुरू की है, वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में किसान खाद और यूरिया के लिए दर-दर भटकता था लेकिन बीजेपी के शासनकाल में खाद और यूरिया के कंट्रोल रेट कर दिए गए। इस दौरान जहां गांव कटेसरा के लोगों ने विधायक के समक्ष श्मशान घाट का बड़ा गेट, मूर्ति, लाईट, बाड्री, सामुदायिक भवन, बघेलों की चौपाल, कटेसरा बस अड्डे से लेकर गोपीखेड़ा मोड तक सडक़, स्कूल का मैदान व्यायामशाला, जोहड़ की सफाई, मंडी चालू करने आदि की समस्याएं रखीं वहीं गांव कुरारा के लोगों ने कुरारा-शाहपुर से कटेसरा की बदहाल मुख्य सडक़ बनवाने, पीने के पानी की समस्या, सामुदायिक भवन का कार्य पूरा करवाने, गांव की मुख्य चौपाल बनवाने, कुरारा शाहपुर से डाडौता तक सडक बनवाने सहित अन्य समस्याएं रखीं। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना महामारी के चलते विकास का पहिया थमा जरूर था परंतु अब फिर से विकास की गति को बढ़ावा दिया जा रहा है और गांवों के विकास संबंधी उनकी जो भी समस्याएं है, उनका जल्द निराकरण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के सभी गांवों का समान विकास करवाना उनका उद्देश्य है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से वह क्षेत्र के विकास में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे। इस अवसर पर जसवंत भगत जी, सोमदत्त, मनोहर लाल, फकीरा, सुमेर बघेल, लाला बघेल, ज्ञान कौशिक, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट खेमचंद, हरप्रसाद, दौलतराम, बाबू सोनपाल, महेश चंद कौशिक, खैमी, सुखबीर, शशिभूषण, राजेश सर, निखिल बीसला, नरेश पवार,चौ. बच्चू कुरारा, चौ. जोरमल, चौ. दीनी, चौ. सुक्की, प्रताप मौजी, मन्नी नंबरदार सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com