Faridabad NCR
जागृति रामलीला द्वारा रामलीला के दूसरे दिन किया श्रवण कुमार की कथा का मनोहारी मंचन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 अक्टूबर। जागृति रामलीला कमेटी, 2 ई-पार्क द्वारा रंगमंचीय रामलीला के दूसरे दिन रविवार रात को श्रवण कुमार की कथा का मनोहारी मंचन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सरदार हरिन्द्र सिंह ग्रोवर उपस्थित रहे। इस मौके पर जागृति रामलीला कमेटी के प्रधान योगेश भाटिया व मोहन सिंह भाटिया ने मुख्यातिथि का बुके देकर सम्मान किया। श्रवण कुमार लीला के दौरान राजा दशरथ का किरदार प्रदीप ने, श्रवण कुमार का सोनू ने, श्रवण के पिता का कप्तान सिंह ने तथा श्रवण की माता का गगन ने पूरी तन्मयता से निभाया, जिनके अभिनय को देख दर्शकगण रोमांचित होते रहे। रामलीला का संचालन डायरेक्टर ओमप्रकाश तथा प्रदीप द्वारा किया गया। भगवान राम का किरदार अनिल भाटिया द्वारा निभाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरिन्द्र सिंह ग्रोवर ने रामलीला में किए गए श्रवण कुमार मंचन की सराहना करते हुए आज के युवाओं से उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रामलीला के माध्यम से हमें यह सीख मिलती है कि हमें समाज में कैसा व्यवहार करना चाहिए। रामायण का सार है कि हे मानव तू राम बन रावण न बन, राम सी पूजा हो तेरी ऐसा तू इंसान बन, पुरुष हो तो राम जैसा नारी हो तो सीता जैसी, भाई हो भरत व लक्ष्मण जैसा, पुत्र हो तो लव कुश जैसा और सेवक हो तो हनुमान जैसा।
वहीं निर्देशक ओमप्रकाश व प्रदीप ने कहा कि रामलीला एक धार्मिक मंच है न कि मनोरंजन का साधन। आज के समाज में कई विकृतियां आ गई हैं जिन्हें हमें रामायण से शिक्षा लेकर ठीक करना होगा। रामायण को यदि संपूर्ण रूप से समझा जाए तो यह हमें एक आदर्श इंसान बनने की प्रेरणा देती है।
जागृति रामलीला कमेटी के प्रधान योगेश भाटिया ने बताया कि रामलीला का मंचन 14 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें 4 अक्टूबर को रामजन्म, 5 को सीता स्वयंवर (बन्नू वाली), 6 को राम वनवास, 7 को भरत विलाप, 8 को सीता हरण, 9 को हनुमान मिलन व बाली वध, 10 को लंका दहन, 11 को अंगद संवाद, 12 को लक्ष्मण मूर्छा, 13 को कुम्भकर्ण-मेघनाथ वध तथा 14 अक्टूबर को रावण वध व भगवान श्रीराम के राजतिलक का मंचन किया जाएगा।