Faridabad NCR
सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाकर देश के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए : मूलचन्द शर्मा
Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 04 अक्टूबर। देश के अंतिम पंक्ति के लोगो के उत्थान के लिए देश की नरेद्र मोदी सरकार ने अंत्योदय योजना के अलावा आयुष्मान भारत के साथ-साथ नारी शक्ति से देश तरक्की और युवाओं को रोजगार देने जैसी योजनाएं लागू कर देश को मजबूत करने का काम किया है ये बात हरियाणा के परिवहन मन्त्री मूलचन्द शर्मा ने मेवात के पुन्हाना विधानसभा में आयोजित महानायक नरेद्र मोदी जी पर विचार गोष्ठी व प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सरकार की अनेकों लाभकारी योजनाएं लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। गरीबों को राशन देने की बात हो या फिर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात हो सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाकर देश के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है। दुनिया में नरेंद्र मोदी ने देश का नाम ऊँचा किया है उन्होंने कहां की तीन तलाक जैसे कानून लाकर देश की नारी शक्ति को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे हरियाणा को दूसरे राज्यों से जोड़ने के लिए कई एक्सप्रेसवे बनाकर सौगात दी है।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा की रीति और नीति दोनों ही देश हित में है और आज नई शिक्षा नीति बनाकर युवाओं को रोजगार के साथ साथ रोजगार परक शिक्षा दी है। मूलचन्द शर्मा ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर सरकार ने बिना खर्ची और पर्ची के नौकरियां देने का काम किया है। इस मोके पर भाजपा नेत्री नोक्षम चौधरी, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, भानीराम मंगला, अख्तर हुसैन, एजाज खान, डॉ ओमवीर शर्मा,पूर्व विधायक नसीम अहमद,कमलप्रकाश सैनी, संजय वर्मा,रोहित, बलविंदर जोगी, खिलोनिराम, प्रकाश जांगिड़, सुभाष भारद्वाज सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।