Faridabad NCR
सर्वोदय फाउंडेशन द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती के साथ देशभर मे 01 से 31 अकतूबर तक चलने वाले स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वोदय फाउंडेशन एवं नगर निगम फरीदाबाद के सहयोग से जागरूकता रेली (आज़ादी का अमृत महोत्सव, स्वच्छता के साथ) का आयोजन किए गयाI जिसमे सर्वोदय नर्सींग संस्थान के विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, रैली का आयोजन बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद निगम उपयुक्त के कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया जिसमे लोगों को कचरा प्रबंधन व साफ-सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया।
रैली का शुभारंभ सर्वोदय फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती अंशु गुप्ता जी ने पालीटेक्निक कॉलेज सेक्टर -8 से किया। इसके बाद यह रैली सेक्टर-8 मार्किट से होते हुई सूरदास पार्क से निकाल कर हुनमान मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। सभी विधायार्थियों को संबोधित करते हुए अंशु गुप्ता जी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर पूरा देश गंभीर नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान की मुहिम शुरू की थी। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सभी लोगों को अपना सहयोग देना होगा। इस दौरान बच्चों ने रोड़, पार्क व मंदिर मे जैविक कचरा, सूखा कचरा व बेकार कचरे के प्रबंधन को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझने का प्रयास किया।
कार्यक्रम मे मुख्यरूप से अजीत, हिमांशु भट्ट, हेम कुमारी, अरुण कुमार पांडे, सुप्रिया मालिक, शालू, मानसी, डेज़ी, गौरव, कलाकार कृषण, आकाश, ओमकार, प्रदीप, वरुण एवं सर्वोदय नर्सींग संस्था के विद्यार्थियों आदि का योगदान रहा।