Connect with us

Faridabad NCR

विजय रामलीला कमेटी के मंच पर हुआ भगवान राम और सीता का स्वयम्बर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विजय रामलीला कमेटी के इतिहासिक मंच पर कल रात मनाई गई भगवान राम और सीता की शादी। मंच पर कुछ इस तरह मनाते आरही है ये कमेटी सीता राम की शादी जिसे शगनों की रात पर्व के नाम से मनाते हैं। सर्व प्रथम ढोल बाजों के साथ राम और सीता युगल जोड़ी को कमेटी के सभी सदस्य नाचते गाते हुए मुख्य द्वार से अंदर लाये और भव्य मंच पर उन्हें बिठाया गया। राम के रोल में कमेटी के महासचिव सौरभ ओर सीता के रोल में जितेश अहूजा की दिव्यता देखते बनती थी। मंगल गीतों के साथ सभी पधारे दर्शकों को अवसर दिया गया कि वह मंच पर आकर माथा टेकें व अरदास कर सकें। इसके अलावा दिल्ही व मथुरा से आई रंगारंग झांकियों का प्रदर्शन किया गया। सनातन संस्कृति को बचाती विजय रामलीला कमेटी ने अपने मंच पर सनातन देवी देवताओं को झांकिओ के रूप में श्री राम विवाह में सम्मिलित कर नमन किया। दिल्ली के कलाकार विककी सुनेजा जी की राधा कृष्ण झांकी जिसमे राजस्थानी संस्कृति में नृत्य दिखाया गया सबसे मनमोहक झांकी रही, इसके आलावा सुमित बृजवासी (दिल्ली कलाकार) ने अपनी टीम के साथ अघोरी महादेव की झांकी ने जैसे पधारी जनता को स्तब्ध कर दिया। खूब नाच गाने के बाद भंडारा किया गया। आज होगा इसी मंच से श्री राम को बनवास।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com