Connect with us

Faridabad NCR

आगामी 9 व 10 अक्टूबर को तिगांव में फिटनेस महोत्सव का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 अक्टूबर। ग्रामीण अंचल में विभिन्न खेलों में प्रतिभाएं निखारने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। ताकि युवाओं को शहर का रुख न करना पड़े। तिगांव में हाडा क्लब का फिटनेस क्लब इसकी शुरूआत कर रहा है। आगामी 9 व 10 अक्टूबर को तिगांव में ही फिटनेस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें खेलों सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों की सेलिब्रिटी भी आएंगी। क्लब के निदेशक जितेश हाडा ने बताया कि महोत्सव के माध्यम से युवाओं को विभिन्न खेलों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके क्लब में क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन, स्विमिंग, स्केटिंग सहित अन्य प्रकार के खेलों का अभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल की वजह से युवा अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद परेशान रहे हैं। अधिकतर युवा मोबाइल और इनमें विभिन्न प्रकार के गेम तक सीमित रह गए हैं। सेहत की ओर अधिक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनके क्लब में जरूरतमंद बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। मकसद केवल ग्रामीण अंचल में युवाओं को विभिन्न खेलों में आगे लाकर एक प्लेटफार्म प्रदान करना है। हेड ट्रेनर एवं प्रबंधक विकास नागर ने बताया कि इस तरह के क्लब की गांव में बहुत जरूरत महसूस हो रही थी। चंदन मेहता और प्रतिभा अधाना ने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, तिगांव से विधायक राजेश नागर, ग्रेट खली, संग्राम चौगले (एशिया और बाडी बिल्डर), संग्राम सिंह (पहलवान), प्रसिद्ध पंजाबी गायक निंजा, सुनंदा शर्मा, मनोज कुमार बाक्सर भी महोत्सव में मौजूद रहेंगे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com