Faridabad NCR
विधायक राजेश नागर ने कहा, नवीन सूद ने हजारों को दिया रोजगार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में हुए एक समारोह में प्रदेश के राज्यपाल और चांसलर श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रसिद्ध उद्यमी नवीन सूद को मानद पीएचडी की डिग्री प्रदान की। सूद इसी यूनिवर्सिटी के छात्र भी रहे हैं और उनका यहां से 50 साल का नाता है।
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि लोगों को नवीन सूद के जैसा बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यहां से पास आउट होने के बाद नौकरी न करने की जगह अपना उद्योग लगाया और लोगों को रोजगार दिया। इस अवसर पर विधायक श्री राजेश नागर ने कहा कि नवीन सूद से उनकी मित्रता भी है और सूद साहब हमारे शहर की शान हैं। उन्होंने 5000 लोगों को रोजगार दिया है, जो कि एक मिसाल हो सकता है। वह लोगों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं कि वह भी नौकरी के भरोसे न रहकर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाएं। आज उन्हें पीएचडी की मानद डिग्री मिलना दर्शाता है कि उनके कार्य को सराहना मिली है।
इस अवसर पर डिग्री प्राप्त करने वाले उद्यमी नवीन सूद ने कहा कि वाईएमसीए यूनिवर्सिटी से उनका 50 साल का नाता है। इस युनिवर्सिटी से पास होने वाले करीब 70 प्रतिशत लोग स्वरोजगार ही करते हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के 11000 एलुम्नाई का बेस है जो आगे आने वाले छात्रों को रोजगार भी देते हैं और बेहतर अवसर भी देते हैं। श्री सूद ने कहा कि डिग्री कोर्स में प्रवेश पाने वालों को अपना रोजगार का ही उद्देश्य रखना चाहिए। यह और अच्छा है कि आज की मोदी-मनोहर सरकार स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दे रहे हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने उद्यमी नवीन सूद से मिलने विश्वविद्यालय को मिलने वाले निरंतर सहयोग और उनके कार्यकलाप की प्रशंसा की।