Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच टीम ने स्नैचिंक के आरोपी को चोरी की कार सहित किया काबू
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद में चोरी के मामलो में लिप्त आरोपियों को काबू करने के पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोडा ने आदेश जारी किए है जिनपर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 ने आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी इरफान राहुल कॉलोनी SGM Nagar, फरीदाबाद का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता सुबेसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने 20 अगस्त को थाना मुजेसर में एक स्नैचिंक की घटना को अजांम दिया था। जिसका थाना मुजेसर में स्नैंचिंक की धारों में मुकदमा दर्ज है। क्राइम ब्रांच प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश के नेतृत्व में कार्य करते हुए पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को बड़खल झील चौक से स्विफ्ट डिजायर गाडी सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि शिकायतकर्ता से कैश तथा सोने की चैन छिनने की वारदात में शामिल था। आरोपी से बरामद स्विफ्ट डिजायर गाडी करीब एक महिना पहले थाना एसजीएम नगर से चोरी की थी जिसका मुकदमा थाना एसजी एम नगर में दर्ज है। उपरोक्त आरोपी इरफान को उपरोक्त दोनों मुकदमों में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपी के साथी अपराधियों की तलाश में धर पकड़ जारी है। आरोपी इरफान को आज पेश अदालत करके ज्यूडिशियल जेल नीमका भेजा जा रहा है।