Faridabad NCR
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डालसा के तत्वाधान में मजदूरों को खीर वितरण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 अक्टूबर। जिला सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर ने बताया कि जिला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा देश के 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न विभिन्न स्तर की प्रक्रिया निरंतर जारी हैं।
उन्होंने बताया कि सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ डालसा के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत मजदूरों को खीर एवं भोजन का वितरण सामाजिक न्याय अधिकार समिति के सहयोग से श्रम चौक, सेक्टर 19, एवं बड़खल पुल के नजदीक 150 असंगठित मजदूरों कोकी गई।
अगली कड़ी में न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत योग और जागरूकता शिविर आरडब्लूए के सहयोग से पैनल अधिवक्ताओं द्वारा बसंत घाटी, सेक्टर -56 में एक योग शिविर का आयोजन किया। जहां मुफ्त योगाभ्यास आमजन के लिए भी उपलब्ध करवाया गया। क्योंकि योग शरीर के तन, मन और आत्मा को एक साथ जोड़कर ताकत, संतुलन और लचीलेपन में सुधार करता है।पीठ दर्द, जोड़ों के दर्द, गठिया आदि से राहत दिलाने में मदद करता है। इस प्रक्रिया के दौरान 90 लोग लाभान्वित हुए। न्यायाधीश मंगलेश चौबे ने आगे बताया कि विभिन्न स्तर पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में डालसा के पैनल अधिवक्ताओं की टीम द्वारा निरंतर निशुल्क सेवाएं जारी है।
मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम ने बताया कि”आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत कानूनी सहायता क्लिनिक और साक्षरता शिविर, पैनल अधिवक्ताओं ने जिला जेल, नीमका में कानूनी सहायता क्लिनिक और साक्षरता शिविर आयोजित किया ताकि वहां के बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सके और कैसे उपचार किया जाना चाहिए। कानूनी सहायता क्लिनिक की स्थापना पैनल अधिवक्ताओं के समक्ष किसी भी शिकायत को दर्ज करने में उनकी मदद करने के लिए की गई थी। इस प्रक्रिया के दौरान 100 लोग लाभान्वित हुए। इन विभिन्न स्तर की प्रक्रियाओं में पैनल अधिवक्ता रविंदर गुप्ता, पैरालीगल स्वयंसेवी धर्मेंद्र भाटी, रामवीर तवर, राजेंद्र गौतम, ओम प्रकाश सैनी, अनिल गुप्ता लखीराम शामिल थे।