Faridabad NCR
जागृति रामलीला कमेटी द्वारा आठवे दिन राम-हनुमान मिलन व बाली वध का मंचन किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 अक्टूबर। जागृति रामलीला कमेटी, 2 ई-पार्क द्वारा रंगमंचीय रामलीला के आठवे दिन शनिवार रात को राम-हनुमान मिलन व बाली वध का मंचन किया गया। रामलीला मंचन में सीता की खोज में लगे राम व लक्ष्मण जब किष्किंधा के पास पहुंचे तो सुग्रीव को शक हुआ, कहीं उसे मारने के लिए तो किसी को नहीं भेजा गया। हनुमान को ब्राह्मण का वेश धारण कर भेजा गया तो पता चला कि जिनका नाम सुबह शाम वह जपता है वह उन के सामने खड़े हैं। भगवान राम का हनुमान से मिलन देख लोग भावुक हो गए। इसके बाद राम व लक्ष्मण को अपने कंधे पर उठाकर हनुमान किष्किंधा पर्वत तक लाए। वहां पर जाकर सुग्रीव से दोस्ती की और बाली से बदला लेने के लिए उसे ललकारने को कहा। सुग्रीव जानता था कि बाली को मारना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए उसने प्रभु श्रीराम से कहा कि जो सात ताड के पेड़ एक तीर में गिरा दे वही बाली का वध कर सकता है। इस पर राम ने एक तीर से सात पेड़ गिराए। इसके बाद बाली सुग्रीव युद्ध हुआ, मगर राम को बाली सुग्रीव दोनों की एक जैसी शक्ल होने के कारण पहचानने में मुश्किल पेश आई। युद्ध के उपरांत सुग्रीव भी परेशान हुए कि वह बच गया और राम ने किस कारण बाली के बाण नहीं मारा। राम ने बताया कि दोनों की एक जैसी शक्ल होने के कारण पहचानने में मुश्किल पेश आई इसलिए इस बार युद्ध में जाओ तो हार पहन लो ताकि पहचानने में मुश्किल न आये। बाली को जैसे ही सुग्रीव ने ललकारा तो पत्नी तारा ने रोका कि कोई है, जिस कारण सुग्रीव बार-बार लड़ाई करने के लिए आ रहा है, इसलिए स्वामी दोनो भाई लड़ाई छोड़ो और इक_ा रहो। मगर बाली नहीं माना और राम के बाण से घायल होकर गिर गया। इससे उसका वध हो गया।
इस मौके पर शिव मंदिर के प्रधान रवि नागपाल, 1 डी से संजय भाटिया, मनमोहन भाटिया-बब्बू, संजीव ग्रोवर, गुरचरण सिंह, जनक सिंह तथा बी.डी भाटिया की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनका जागृति रामलीला कमेटी के प्रधान योगेश भाटिया व मोहन सिंह भाटिया ने बुके देकर सम्मानित किया।
रामलीला के संचालन डायरेक्टर ओमप्रकाश तथा प्रदीप ने बताया कि रामलीला का मंचन 14 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें 10 अक्टूबर को लंका दहन, 11 को अंगद संवाद, 12 को लक्ष्मण मूर्छा, 13 को कुम्भकर्ण-मेघनाथ वध तथा 14 अक्टूबर को रावण वध व भगवान श्री राम के राजतिलक का मंचन किया जाएगा।