Faridabad NCR
रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी द्वारा लगाया गया आखों का निशुल्क शिविर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी द्वारा नंबर 5 डी ब्लॉक दुर्गा पंचायती मंदिर मआरडब्ल्यूए के सहयोग से आंखों का निशुल्क शिविर लगाया गया। इस शिविर में 300 लोगों की जांच की गई 150 लोगों को नजर के चश्मे दिए गए 100 लोगों को आई ड्रॉप दिए गए और लगभग 15 लोगों के मोतियाबिंद निकला है जिसका ऑपरेशन भी रोटरी क्लब द्वारा किया जाएगा। इस मोके पर क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन संजय कुमार जुनेजा ने बताया लोगों की सुविधा के लिए यह शिविर लगाया गया जोकि बिल्कुल निशुल्क था। उन्होनें कहा कि दिनों दिन आखों की बिमारी बढ़ती जी रही है इसको लेकर काफी लोग उनसे मिले थे। लोगों में यह बिमारी आगे ना बढ़े और लोग जागरूक हो इसी के चलते यह शिविर लगाया गया है जोकि काफी सफल रहा। इस शिविर में रोटरी क्लब के सेक्रेटरी वीरेंद्र मेहता, सुनील खंडूजा,सुनील मंगला राजीव सूद विवेक, पंकज पसरिचा,जसबीर सिंह, जेएस कलसी और आरडब्ल्यू की पूरी टीम दुर्गा माता पंचायती मंदिर डी ब्लॉक की कार्यकारिणी और नंबर 5 चढ़दी कला सेवा का पूरा सहयोग रहा।