Faridabad NCR
मूल्य वर्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 अक्तूबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बीटेक और एमटेक विद्यार्थियों के लिए रॉयल एनफील्ड के ऑटोमोबाइल उपकरणों पर आयोजित तीन दिवसीय मूल्य वर्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 प्रतिभागी हिस्सा ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन रॉयल एनफील्ड के विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
संपन्न सत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. राजकुमार और ट्रेनिंग, प्लेसमेंट व एलुमनाई अफेयर के डीन प्रो. विक्रम सिंह उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम रॉयल एनफील्ड के क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख श्री अभिषेक रौशन द्वारा संचालित तथा डॉ सुरेंद्र सिंह, सहायक प्रोफेसर द्वारा समन्वयित किया गया।
सत्र को संबोधित करते हुए प्रो. राज कुमार ने रॉयल एनफील्ड एवं उनके प्रशिक्षकों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। प्रो. विक्रम सिंह ने कौशल विकास के लिए विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।